ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को छिपाना होगा नामुमकिन, बदल गया DL और RC का नियम

City Post Live - Desk

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को छिपाना होगा नामुमकिन, बदल गया DL और RC का नियम

सिटी पोस्ट लाइव : देश में नए ट्रैफिक रुल के बाद अब देश में DL और RC को लेकर भी नया नियम लागु कर दिया गया है.  1 अक्टूबर से ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी में बदलाव किया गया है. नए नियम यानी आज से देशभर में लागू हो गए हैं. अब से देशभर में ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को लेकर एक ही नियम लागू होगा. अभी तक हर राज्य में डीएल और आरसी का फॉर्मेट अलग अलग होता है. इसमें दी गई जानकारी भी अलग-अलग होती है, लेकिन आज से पूरे देश में एक ही नियम लागू होगा. 1 अक्टूबर से पूरे देश में एक जैसे डीएल और आरसी होंगे. बता दें कि इसे लेकर सरकार ने कुछ वक्त पहले नोटीफिकेशन जारी किया था.

बता दें इस नए ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी में माइक्रोचिप और क्यूआर कोड होंगे. देशभर के सभी राज्यों के डीएल और आरसी की प्रिंटिंग भी एक जैसी होगी. नए बदलाव के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेशन को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं होगा. नए स्मार्ट डीएल में आपके द्वारा पहले कभी किए गए ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को छिपाना लगभग नामुमकिन होगा. ऑनलाइन डेटाबेस की वजह से आपकी गाड़ी और चालक दोनों की जानकारी आसानी से मिल जाएगी.

Share This Article