हुंडई की नई कार सेंट्रो नवंबर में हो सकती है लांच, पढ़ें पूरी खबर

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव: हुंडई मोटर इंडिया अब जल्द ही अपनी नई सेंट्रो को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है| हुंडई सेंट्रो एक बार फिर भारत में वापसी करने जा रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे इस साल दिवाली के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है वैसे कायास लगाये जा रहे हैं कि नई संतरों इस साल 7 नवंबर 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी संभावित कीमत 3.5 लाख रूपए हो सकती है।नई सेंट्रो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। लेकिन अभी तक इस कार के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। चर्चाएं हैं कि इस में आई10 वाला 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 69 पीएस की पावर देगा। इस में एएमटी का विकल्प भी दिया जा सकता है। नई जनरेशन हुंडई सैंट्रो को कंपनी के फ्लूडिक स्कल्पचर 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर होगी। नई जनरेशन सैंट्रो में टॉल-ब्वॉय स्टैंस को बरकरार रखा जाएगा। हालांकि, इसमें पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा जगह होगी। कंपनी इसमें नया टचस्क्रीन और क्लाइमेट कंट्रोल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सावधान! बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षार्थियों के नंबर बढवाने का लालच दे रहे हैं ठग

Share This Article