हुंडई ने लांच की भारत में “क्रेटा फेसलिफ्ट”, जानिये क्या है नए फीचर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : हुंडई कंपनी ने भारत में एसयूवी क्रेटा का फेसलिफ्ट एडिशन लांच कर दिया है. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में पुराने स्टाइल के साथ इंटीरियर को अपडेट किया गया है.इसके साथ ही इसमें डुअल-टोन पेंट स्कीम और नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. कंपनी ने इसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.43 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है. अपग्रेड्स के अलावा 2018 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के फ्रंट को हल्का अपडेट किया है। फीचर्स के तौर पर इसमें नई कास्केड ग्रिल के साथ क्रोम बेजल लगाए गए है. इसके अलावा कार में नए बंपर और डुअल-टोन फिनिश के साथ स्किड प्लेट्स लगाई गई है. कार के फॉग लैंप्स को संशोधित और नई LED DRLs से घेरा हुआ है.कंपनी ने कार में बाई-फंक्शनल प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, पॉजिशनिंग लैंप, LED साइड इंटीकेटर्स, 17-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील्स और शार्क फिन एंटेना जैसे बदलाव किए गए है. कार के रियर की बात करें तो क्रेटा फेसलिफ्ट में स्पोर्ट्स अपडेटेड टेललैंप्स लगाए गए है.

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन को ट्यून किया गया है जो 121 bhp की पावर जनरेट करता है.वहीं, कार में लगा 1.6 लीटर CRDi डीजल इंजन 126 bhp की पावर देगा.दोनों ही इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं.इसके अलावा कंपनी ने ज्यादा माइलेज देने वाला 1.4 लीटर डीजल इंजन भी दिया है जो 88 bhp की पावर देग. कंपनी ने इस कार की डिलीवर इस महीने के अंत से शुरू कर देगी.सेफ्टी की बात करें तो हुंडई ने अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट के टॉप ट्रिम्स में 6 एयरबैग्स दिए हैं.इसके अलावा सभी वेरिएंट्स में डुअल एयरबैग्स और ABS को स्टैंटर्ड रखा गया है.यह कॉम्पैक्ट एसयूवी ESC, VSM और हिल असिस्ट कंट्रोल के साथ आई है। इसके अलावा इसमें नए फ्रंट सीटबेल्ट प्रि-टेंशनर्स दिए गए हैं।

Share This Article