सहरसा सिटी पोस्ट लाइव : 31 जुलाई को लांच होगा आॅनर नोट 10, जाने क्या है खास. आॅनर के आगामी हाईएंड फ्लैगशिप डिवाईस आॅनर नोट 10 को हाल ही में एक चीनी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से कुछ दिन पहले ही कंपनी ने आॅनर नोट 10 को लेकर एक टीज़र भी जारी किया था जिसके बाद यह साफ हो गया था कि कंपनी जल्द ही इस डिवाईस को टेक जगत के सामनें पेश करेगी। वहीं अब आॅनर ने अपने आगामी फ्लैगशिप डिवाईस की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने बता दिया है कि आॅनर नोट 10 आने वाली 31 जुलाई को अंर्तराष्ट्रीय मंच पर पेश कर दिया जाएगा।
यह हैं फीचर्स :
- यह डिवाईस 6.9-इंच की क्यूएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया जाएगा.
- 2.आॅनर नोट 10 डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा.
- 3.इसके बैक पैनल पर जहां 24-मेगापिक्सल और 16-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर होंगे.
- 4.सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा बनाया गया है.
- 5.आॅनर नोट 10 लेटेस्ट एंडरॉयड पर पेश होगा तथा आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ कंपनी के ही हाईसिलिकॉन किरीन 970 चिपसेट पर रन करेगा.
- 6.इस डिवाईस में 6जीबी की रैम मैमोरी दी जा सकती है तथा फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है.
- 7.आॅनर नोट 10 में एनएफसी सपोर्ट व यूएसबी टाईप सी के साथ ही 6,000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है.