ताइवानी कंपनी ने हॉनर नोट 10 किया लांच,64 जीबी स्टोरेज के साथ है यह दमदार फीचर्स

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: ताइवानी कंपनी ने हॉनर नोट 10 किया लांच,64 जीबी स्टोरेज के साथ है यह दमदार फीचर्स. ताइवानी कंपनी हुआवेई ने अपना हॉनर नोट 10 स्मार्टफोन चीन में पेश कर दिया गया है. इस सेलफोन में डॉल्बी पैनारामिक ऑडियो, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स शामिल हैं. इस सेलफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का मूल्य 2799 चीनी युआन यानी लगभग 28,100 रुपये रखा गया है. इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का मूल्य 3199 चीनी युआन लगभग 32,100 रुपये है. इस हैंडसेट के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का मूल्य 3599 चीनी युआन यानी लगभग 36,100 रुपये है.

 

 

आपको बता दें कि हॉनर नोट 10 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर कार्य करता है. यह  सेलफोन 6.95 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2220×1080 और आस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है. यह सेलफोन हाईसिलिकॉन किरीन 970 प्रोसेसर के साथ आता है. कैमरे के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा है जो 24 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को 3 अगस्त से खरीद सकेंगे. यह  हैंडसेट मिडनाइट ब्लैक, फैनटम ब्लू और लिलि व्हाइट कलर वेरिएंट में आता है. इसके साथ ही इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जिससे सेल्फी ली जा सकती है. यह  हैंडसेट 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. वहीँ कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए इस सेलफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी फीचर्स शामिल हैं.

यह भी पढ़ें – भारतीय महिला हॉकी टीम ने किया कमाल,विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश. 

Share This Article