सिटी पोस्ट लाइव : होंडा ने डब्ल्यूआर-वी का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. इसे होंडा डब्ल्यूआर-वी एलीव एडिशन नाम से पेश किया गया है. यह एस वेरिएंट पर बेस है. इस में कुछ अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं जो इसे रेग्यूलर वेरिएंट से अलग बनाते हैं. इस कार का मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से है.
एस वेरिएंट में 16 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं, जबकि एलीव एडिशन में मशीन फिनिश अलॉय व्हील दिए गए हैं. नया इंटरनल रियरव्यू मिरर, रियर कैमरा डिस्प्ले के साथ दिया गया है. वहीँ इसमें रियर पार्किंग सेंसर भी मौजूद है. एलीव लोगो के साथ ब्लैक लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री की सुविधा भी है. साथ ही साथ स्टीयरिंग व्हील कवर, एलीव बैजिंग के साथ होंडा की टेलिमैटिक सर्विस और होंडा कनेक्ट की एक महीने की फ्री सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी है. एलीव एडिशन को पेश करने के साथ ही कंपनी ने डब्ल्यूआर-वी में नए एक्सटीरियर कलर रेडिएंट रेड का विकल्प भी शामिल किया है. एलीव एडिशन भी इस नए कलर शेड में उपलब्ध है. होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (बिक्री एवं विपणन) राजेश गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि – “उत्सव के मौसम की शुरूआत के साथ, हम होंडा डब्लूआर-वी, होंडा सिटी और होंडा बीआर-वी के विशेष संस्करणों को पेश करते हुए बहुत खुश हैं. हमें भरोसा है कि हमारे ग्राहक नए संस्करणों द्वारा प्रदान की जानेवाली उन्नत मूल्य के लिए इनकी सराहना करेंगे.
कंपनी के मुताबिक, होंडा डब्ल्यूआर-वी-एलाइव एडीशन’ के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8,02,500 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है, जबकि डीजल इंजन वाले वेरिएंट की कीमत 9,11,000 रुपए रखी गई है. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि ‘होंडा सिटी-एज एडिशन’ के पेट्रोल वर्जन की कीमत 9,75,000 रुपए है, जबकि डीजल एडिशन की कीमत 11,10,000 रुपए है. ‘होंडा बीआर-वी-स्टाइल एडिशन’ के डीजल एडिशन की कीमत 11,79,000 रुपए से लेकर 13,74,000 रुपए है, जबकि पेट्रोल एडिशन की कीमत 10,44,500 रुपए से लेकर 12,77,500 रुपए तक है.
यह भी पढ़ें – सिर्फ 1947 में यहाँ मिल रहा है 44990 रुपए का वीवो नेक्स स्मार्टफोन