सिटी पोस्ट लाइव : होंडा कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय स्कूटर होंडा एक्टिवा 5G को पेश किया है. बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में 52,460 रुपये एक्स-शोरूम (दिल्ली) तय की गयी है. आइये देखते हैं इसके कुछ खास फीचर्स :
- होंडा ने एक्टिवा के इस नये जेनेरेशन के डिजाइन में कुछ खास परिवर्तन नहीं किया है. इसका डिजाइन भी काफी हद तक पिछले मॉडल होंडा एक्टिवा 4G की ही तरह है.
- फौरी तौर पर तो डिजाइन में कोई अंतर नहीं दिखा लेकिन इसमें नये एलईडी यूनिट का प्रयोग किया है जो कि, इसे पिछले मॉडल से थोड़ा अलग बनाता है.
- ऐसा पहली बार है जब 110 सीसी के सेग्मेंट के किसी स्कूटर में एलईडी हेडलाइट का प्रयोग किया गया है.
- कंपनी ने नये होंडा एक्टिवा 5G में नये सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया है.
- इस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में इको स्पीड इंडिकेटर भी दिया गया है जो कि इस बात का संकेत देगा कि, आपका स्कूटर इकोनॉमी स्पीड पर चल रहा है या नहीं.
- इसके अलावा कंपनी ने नई होंडा एक्टिवा 5G में मफलर के लिए मेटल कवर का प्रयोग किया है, जो कि स्कूटर को एक प्रीमियम लुक प्रदान करता है.
- इस स्कूटर को कंपनी ने दो नये बेहतरीन रंगों के साथ पेश किया है.
Comments are closed.