iPhone 12 और iPhone 12 Mini स्मार्टफोन पर जबर्दस्त ऑफर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अगर आप आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बोनांजा  सेल चल रही है. 14 फरवरी 2022 तक चलने वाली इस सेल के दौरान आप Apple iPhone 12 और iPhone 12 Mini स्मार्टफोन्स को तगड़ी छूट पर खरीद सकते हैं. आईफोन 12 आपको 38,799 रुपये में, वहीं आईफोन 12 मिनी 25,699 रुपये में मिल जाएगा.

फ्लिपकार्ट पर एप्पल आईफोन 12 मिनी स्मार्टफोन के 64 जीबी वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद 41,199 रुपये में बेचा जा रहा है. आम दिनों में यह डिवाइस 50 हजार रुपये का बिकता है. डिस्काउंट के अलावा आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. आप आपना पुराना फोन 15,500 रुपये तक की कीमत पर एक्सचेंज कर सकते हैं, जिससे आईफोन 12 मिनी की कीमत घटकर 25,699 रुपये रह जाएगी. इसी तरह का ऑफर बाकी वेरिएंट्स पर भी उपलब्ध है.

12 मिनी की तरह आईफोन 12 को डिस्काउंट के बाद 54,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है, जो आमतौर पर 60 हजार रुपये का बिकता है. डिस्काउंट के अलावा आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. आप आपना पुराना फोन 15,500 रुपये तक की कीमत पर एक्सचेंज कर सकते हैं, जिससे आईफोन 12 की कीमत घटकर 38,799 रुपये रह जाएगी. इसी तरह का ऑफर बाकी वेरिएंट्स पर भी उपलब्ध है.

स्मार्टफोन आईफोन 12 में 6.1 इंच और 12 मिनी में 5.4 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है.फोन में 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इनमें नेक्स्ट जेनरेशन न्यूरल इंजन प्रोसेसर के साथ A14 बायोनिक चिप मिलता है. फोन पर प्रोटेक्शन के लिए सेरेमिक शील्ड लगा है, साथ ही ये IP68 वाटर रेजिस्टेंट भी हैं.

Share This Article