फॉक्सवैगन की इलैक्ट्रिक कार ब्रैंड हुई लांच

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव:जर्मनी वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने चीन में एक नया इलैक्ट्रिक ब्रैंड SOL के नाम से लांच किया है| फॉक्सवैगन ने इस ब्रैंड के तहत अपनी पहली इलैक्ट्रिक एसयूवी E20X को भी पेइचिंग मोटर शो में पेश किया था| इस नए इलैक्ट्रिक ब्रैंड में लिथियम आयन बैटरी पैक और इलैक्ट्रिक मोटर का इस्तेंमाल किया जा सकता है| इसके अलावा फॉक्सवैगन का नया एसओएल मॉडल को अाप फुल चार्ज करके 300 किलोमीटर का रास्ता तय कर सकते है| फीचर्स की बात करें तो इस नए इलैक्ट्रिक ब्रैंड में स्मार्ट चार्जिंग, सेल्फ पार्किंग टेक्नॉलजी, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए है|

Share This Article