सिटी पोस्ट लाइव : प्रीमियम वर्ग के यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी फोर्ड इंडिया ने गुरुवार को भारतीय बाजार में नयी काम्पेक्ट ऐंट्री लेवल सेडान एस्पायर लाँच करने की घोषणा की जिसकी अखिल भारतीय शुरूआती कीमत 5.55 लाख रुपये है. कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने यहां नयी कार लाँच करते हुये कहा कि इसके आतंरिक और बाहरी साज सज्जा में बदलाव किये जाने के साथ ही बड़ा व्हील बेस दिया गया है. उन्होंने कहा कि नयी कार को पेट्रोल और डीजल दोनों में उतारा गया है. इसमें 1.2 लीटर टीआईवीसीटी पेट्रोल इंजन है जो 20.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
इसी तरह से 1.5 लीटर टीडीसीआई डीजल इंजन है जो 26.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. दोनों में नया पांच स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इसमें अत्याधुनिक मनोरंजन के साधन के साथ ही 6.5 इंच का टच स्क्रीन दिया गया है और नयी कार में अधिकतम छह एयरबैग भी दिये गये हैं. मेहरोत्रा ने कहा कि -“नयी कार पर पांच वर्ष / एक लाख किलोमीटर की वारंटी भी दी जा रही है. नयी कार पांच संस्करणों और सात रंगों में उपलब्ध है.
वहीँ मैन्युअल ट्रांसमिशन पेट्रोल इंजन में नयी एस्पायर एंबियेंट की कीमत 5.55 लाख रुपये और डीजल एंबीयेंट की कीमत 6.45 लाख रुपये है. ट्रेंड पेट्रोल की कीमत 5.99 लाख रुपये जबकि डीजल ट्रेंड की कीमत 6.89 लाख रुपये है। ट्रेंड प्लस पेट्रोल की कीमत 6.39 लाख रुपये तथा डीजल ट्रेंड प्लस की कीमत 7.29 लाख रुपये है. टिटेनियम पेट्रोल की कीमत 6.79 लाख रुपये और डीजल टिटेनियम की कीमत 7.69 लाख रुपये है. इसी तरह से टिटेनियम प्लस पेट्रोल की कीमत 7.24 लाख रुपये और डीजल टिटेनियम प्लस की कीमत 8.14 लाख रुपये है. ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में पेट्रोल 1.5 लीटर टीआईवीसीटी टिटेनियम की कीमत 8.49 लाख रुपये है. सभी अखिल भारतीय स्तर पर एक्स शोरूम कीमतें हैं.
यह भी पढ़ें – अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी देने वाले सिमडेगा की हाॅकी पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म