स्कोडा 2022 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी,स्कोडा इआरएस को करेगी लॉन्च

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : स्कोडा 2022 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी,स्कोडा इआरएस को करेगी लॉन्च. स्कोडा और फोक्सवैगन ने  हिंदुस्तान में 2020 तक नए उत्पादों के लिए बड़े निवेश का एलान किया है. फोक्सवैगन पहले से ही इलेक्ट्रिक कारों को लेकर संजीदा है और अब सिस्टर कंपनी स्कोडा ने भी इस ओर रुख किया है. स्कोडा 2022 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी, “स्कोडा इआरएस” को लॉन्च करेगी.

 

 

ख़बरों के मुताबिक़ स्कोडा फुल चार्ज पर 300 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. 2022 में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च से पहले “स्कोडा इआरएस” अपने मॉडल्स की  विआरेस वर्जन लाएगी.  अभी यह वर्जन आॅक्टेविया कार में अवेलेबल है. 2020 तक स्कोडा स्टैंडर्ड मॉडल लॉन्च करेगी और इस लाइनअप में पहला मॉडल सितिगो-इ है. देखा जाये तो “स्कोडा इआरएस” इलेक्ट्रिक एसयूवी फुल इलेक्ट्रिक कार विजन एक्स पर बेस्ड होगी.  जिसे कॉन्सेप्ट मॉडल में पिछले वर्ष शंघाई मोटर शो में देखा गया था. स्कोडा MEB प्लैटफॉर्म पर इसे बना रही है. इलेक्ट्रिक कारों को लेकर मोटर इंडिया के एमडी व सीईओ वाई के कू की मानें तो हुंडई  हिंदुस्तान में 2020 तक आठ नयी कारें लाएगी. इनमें से एक इलेक्ट्रिक एसयूवी भी होगी. कंपनी पहले इसको बतौर सीकेडी यानी कम्प्लीटली नॉक्ड यूनिट इंपोर्ट करेगी. अगर इसका रेस्पॉन्स अच्छा मिला, तब इसके बारे में आगे विचार करेगी.

 

 

Share This Article