20 हजार सस्ते में खरीदें Komaki इलेक्ट्रिक स्कूटर, दिल्ली में खुला नया शोरूम.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : Komaki TN95 स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1,06,000 रुपये है, जो सब्सिडी के बाद दिल्ली में 93,000 रुपये में ऑन-रोड मिल रहा है. फुल चार्ज होकर यह 80 से 100 किलोमीटर तक चल जाता है. एक बार फुल चार्जिंग में यह 1.5 यूनिट बिजली की खपत करता है. फीचर्स भी बेजोड़ हैं.इसमें कलर्ड डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, सेल्फ-डायग्नोसिस स्विच, LED हेडलैंप, LED DRL, फुट रेस्ट, 3 स्पीड मोड्स, ब्लूटूथ स्पीकर्स, यूएसबी मोबाइल चार्जर और लगेज बॉक्स मिलता है.

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए ये सही वक्त है. इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी Komaki ने दिल्ली में अपनी नई डीलरशिप शुरू की है. इसके चलते कंपनी का Komaki TN-95 इलेक्ट्रिक स्कूटर दिल्ली में 20 हजार सस्ते में मिल रहा है. इसी तरह Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी 15 हजार रुपये कम हो गई है. ऐसा दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत मिलने वाली सब्सिडी के चलते हुआ है.

साल 2021 में अब तक Komaki के 14,500 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री हो चुकी है. कंपनी का नया शोरूम झंडेवालान में शुरू हुआ है, कंपनी का कहना है कि सभी टेस्ट व्हीकल और आफ्टर-सेल्स सर्विस डीलरशिप पर ही उपलब्ध होगी. कोमाकी ने हाल ही में अपना ऑनलाइन व्हीकल बुकिंग सिस्टम भी लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहक घर से ही अपने मनचाहे मॉडल खरीद सकते हैं.जाहिर है इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का यहीं सही वक्त है.

Share This Article