BMW ने लॉन्च की नई X3 कार

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव : BMW इंडिया ने गुरुवार को नई BMW X3 भारत में लॉन्च की है. दिल्ली में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 49.99 लाख रुपये है. नई X3 लोकली प्रॉड्यूस्ड डीजल वैरिएंट में उपलब्ध है. नई BMW X3 अब कंपनी डीलरशिप में उपलब्ध है. जबकि इसके पेट्रोल वैरिएंट को 2018 के आखिर में लॉन्च किया जाएगा. नई BMW X3 एक्सपेडिशन स्कीम में उपलब्ध है. साथ ही, यह नई लग्जरी लाइन डिजाइन स्कीम में भी उपलब्ध है. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 56.70 लाख रुपये है. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावा ने कहा, ‘BMW X3 ने भारत में प्रीमियम मिड साइज स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल सेगमेंट को एस्टैबलिश किया है और यह अपने मॉडर्न कैरेक्टर के साथ अगुवा बन गई है.’नई BMW X3 में छह एयरबैग्स के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले सेफ्टी फीचर हैं. कार में ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक है. नई कार में साइड-इंपैक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इमोबिलाइजर और क्रैश सेंसर जैसे फीचर भी हैं. इसके अलावा, नई BMW X3 में हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डेसेंट कंट्रोल जैसे फीचर भी हैं.

Share This Article