सिटी पोस्ट लाईव : दुनिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा शीघ्र ही अपनी छोटी बाइक मंकी 125 को लांच करने जा रही है. गौरत्काब है कि कंपनी ने इस बाइक का प्रोडक्शन फिर से प्रारम्भ करने का ऐलान किया था. आपको बता दें की कंपनी ने अपनी इस बाइक को सबसे पहले टोक्यो मोटर शो 2017 में पेश किया था, लेकिन एमिशन नॉर्म्स अपडेट व कम बिक्री के कारण इस बाइक का प्रोडक्शन रोक दिया गया था. इस बाइक की प्राइस 399,600 येन (लगभग 2.45 लाख रुपये) रखी गई है.
इस बाइक में Grom वाला 125cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि 7,000 rpm पर 9.3bhp की क्षमता व 5,250 rpm पर 11Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फुल डिजिटल सिस्टम, 12 इंच टायर्स, फुल एलईडी लाइट्स, अपसाइड डाउन फॉर्क्स, सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्रंट व रियर क्षमता ब्रेक्स जैसे फीचर्स दी गयी है. मार्केट में यह बाइक 3 डिफरेंट रंगों में उपलब्ध होगी पहला पर्ल शाइनिंग ब्लैक, दूसरा बनाना येलो और तीसरा पर्ल नेबुला रेड. यह बाइक स्क्रैम्बलर वेरिएंट व कैफे रेसर जैसे दो भिन्न-भिन्न वेरिएंट में आएगी.
यह भी पढ़ें – सैमसंग ने लांच किया नया स्मार्टफोन गैलेक्सी A9 स्टार, जाने कीमत