आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 भारत में हुआ लांच,जाने क्या है खास

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: ताइवानी स्मार्टफोन मेकर कंपनी आसुस ने अपने ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 का 6GB रैम वेरिएंट भारत में पेश कर दिया है. इस हैंडसेट का मूल्य 14,999 रुपये रखा गया है. वहीँ बाज़ारो में यह स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 प्रो को टक्कर देगा. इस हैंडसेट के 3GB रैम वेरिएंट का मूल्य 10,999 रुपये है और 4GB रैम वेरिएंट का मूल्य 12,999 रुपये है.

 

ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 स्मार्टफोन  में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गये हैं. इस फ़ोन में 5.99 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 1080×2160 पिक्सेल रेसोलुशन है और आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. यह फोन अभी  3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम में मार्किट में उपलब्ध करायी गयी है. इसमें 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी के सहारे 2 टीबी तक बढ़ाई जा सकती है.

आपको बता दें कि यह सेलफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 एसओसी एड्रेनो 509 जीपीयू प्रोसेसर के साथ आता है. वहीँ कैमरे के लिए इसके रियर पर 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. ग्राहक इस सेलफोन को ब्लैक और ग्रे कलर वैरिएंट में खरीद सकते है. इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी शामिल है. कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम जैक आदि शामिल है.

यह भी पढ़ें – जीएसटी में कटौती के बाद अब सस्ते मिलेंगे सैनिटरी नैपकिन सहित कई अन्य प्रोडक्ट

Share This Article