सिटी पोस्ट लाइव :ओप्पो (Oppo) की एक स्मार्टफोन सीरीज Oppo F19 Pro ने 3 दिन में ही 2,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री का टारगेट हासिल किया है. सेल के पहले ही दिन इस स्मार्टफोन सीरीज ने तगड़ा प्रदर्शन किया था.अब 3 दिन में बिक्री के मामले में एक नया मुकाम हासिल किया है. Oppo F19 Pro सीरीज में कंपनी F19 Pro और F19 Pro+ स्मार्टफोन लेकर आई है.
कंपनी का कहना है कि AI हाइलाइट पोर्ट्रेट विडियो, स्मार्ट 5G, ड्यूल-विडियो मोड, सुपीरियर बैटरी, इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस जैसे कई यूनीक फीचर्स के दम पर F19 Pro सीरीज बेहतरीन परफॉर्म कर रही है. कंपनी के मुताबिक, Oppo F19 Pro+ 5G और F19 Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स का ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स पर शानदार परफॉर्मेंस रहा है. इससे पहले, Oppo F19 Pro सीरीज ने F सीरीज के पिछले स्मार्टफोन्स को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है. ओप्पो F19 Pro सीरीज के दोनों वेरियंट्स में से F19 Pro+ 5G को कहीं बेहतर रिस्पॉन्स मिला है. 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वाले Oppo F19 Pro+ 5G स्मार्टफोन की कीमत 25,990 रुपये है. यह कीमत 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है. Oppo F19 Pro की शुरुआती कीमत 21,490 रुपये है. 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 23,490 रुपये है. ओप्पो के दोनों नए स्मार्टफोन फ्लूड ब्लैक और स्पेस सिल्वर ऑप्शन ऑप्शंस में आए हैं.
Oppo F19 Pro+ स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 फीसदी है. स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है. फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन के बैक में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Oppo F19 Pro+ स्मार्टफोन में 4,310 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 50W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Oppo F19 Pro स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप है. यानी, फोन के पीछे 4 कैमरे दिए गए हैं. फोन के बैक में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. फोन में 4,310 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.