महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हुई 1000 अरब रुपये के क्लब में

City Post Live - Desk
Mahindra and Mahindra

सिटीपोस्ट लाइव : वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा और महिंद्रा ने बाजार पूंजीकरण के मामले में खुद को 1000 अरब रुपये के क्लब में शामिल करने में सफलता हासिल कर ली है| मंगलवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा का बाजार पूंजीकरण एक हजार अरब रुपये के आंकड़े को पार कर गया| इससे पहले अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और इंडसइंड बैंक का बाजार पूंजीकरण एक हजार अरब रुपये के क्लब में शामिल हो चुका है| बंबई शेयर बाजार पर उसके शेयर की कीमत 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद वह इस प्रतिष्ठित क्लब में शामिल हो गया| कंपनी का शेयर मंगलवार को तेजी के रुख के साथ 815 रुपये पर खुला| बाद में यह 819.10 रुपये तक पहुंच गया, जो इसका ऑलटाइम हाई का स्तर है| इसका यह स्तर सोमवार के बंद की कीमत से 2.23 फीसदी अधिक बतायी जा रही है|इस आधार पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,01,829.91 करोड़ रुपये हो गया, जो सोमवार को बाजार बंद होने के समय रहे 99,604.59 करोड़ रुपये के स्तर से 2,225.32 करोड़ रुपये अधिक है| इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भी कंपनी का शेयर 816 रुपये पर खुला और सुबह के कारोबार में 2.16 फीसदी चढ़कर 818.80 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया| कंपनी का यह स्तर भी उसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर है|

Share This Article