बिहार में पहली बार बनेगा साइबर क्राइम कंट्रोल सेंटर

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव :  राज्य में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध से निपटने लिए साइबर क्राइम यूनिट (सीसीयू) का गठन किया गया है| पिछले पांच साल में साइबर अपराध से जुड़े मामले में 533 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गयी है| इसमें औसतन सालाना 106 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और आने वाले कुछ साल में यहीं सबसे मुख्य अपराध बन जायेगा| इस गंभीरता के मद्देनजर राज्य के सभी जिलों में करीब 74 साइबर क्राइम यूनिट (सीसीयू) का गठन होने जा रहा और इन सभी यूनिटों को जोड़ कर समेकित रूप से राज्य स्तरीय एक साइबर क्राइम कंट्रोल सेंटर (4-सी) का गठन होने जा रहा है. राज्य सरकार के स्तर पर इसकी कवायद तेज कर दी गयी है| इस राज्य स्तरीय साइबर सेंटर में महिला और बच्चों के प्रति होने वाले सभी तरह के साइबर अपराध से जुड़े मामलों की तफ्तीश करने के लिए अलग से एक सेंटर स्थापित किया जायेगा|

Share This Article