जियो का बड़ा धमाका, अब 400 रुपये में देखें सारे HD चैनल्स

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, रिलायंस जल्द ही जियो होम टीवी के नाम से डीटीएच मार्केट में उतरने की तैयारी कर रहा है। जियो इसके लिए एनहांस्ड मल्टीमीडिया ब्रॉडकास्ट मल्टी कास्ट सर्विस के जरिए सर्विस को शुरू करेगा। यह टेक्नोलॉजी फिलहाल चल रही डीटीएच सर्विस से काफी अलग होगी। टेलिकॉम सेक्टर में कामयाबी के बाद अब रिलायंस जिओ जल्द ही एक और बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रहा है। इस सर्विस को लांच होने के बाद  200 एसडी चैनल के लिए मात्र 200 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं एचडी चैनल देखने के लिए 400 रुपये खर्च करने होंगे। इसका मतलब यह है कि अब आपको प्रत्येक एसडी चैनल के लिए एक रुपया और एचडी चैनल के लिए दो रुपये खर्च करने होंगे।

Share This Article