ऐयरटल ने लाॅन्च किया नया प्लान, फ्री काॅलिंग और मिलेगा 1200GB डाटा।

City Post Live - Desk

टेलिकोम कंपनी एयरटेल ने अपने यूजर्स आकर्षित करने के लिए सुपर फास्ट होम ब्राडबैंड प्लान लाॅन्च किया है।इस नए प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 300Mbps तक की अल्ट्रा हाई स्पीड मिलेगी। V Fiber होम ब्राडबैंड की सफलता देखते हुए, FTTH आधरित हाई स्पीड प्लान लाॅन्च किया गया है और यह खासकर उन लोगों के लिए है जो हाई स्पीड डाटा चाहते हैं। इस प्लान को लेने पर कस्टमर्स को एयरटेल के एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा, जिसमें विंक म्यूजिक और एयरटेल टीवी ऐप भी शामिल है।एयरटेल का यह प्लान फाइबर टु द होम(FTTH) पर आधारित है जिसके लिए यूजर्स को हर महीने बतौर रेंटल 2,199 रूपए देने होंगे। इसके तहत 1200GB अल्ट्रा हाई स्पीड डाटा मिलेगा और साथ ही अनलिमिटेड लोकल और नेशनल काॅलिंग भी मिलेगी।

 

 

 

Share This Article