अब Huawei ने लांच किया तीन कैमरे वाला फोन

City Post Live - Desk

Huawei तीन कैमरे वाले ये मोबाइल फोन ने P20 और P20 Pro स्मार्टफोन को पिछले महीने अधिकारिक रूप से पेश किया था हुवेई P20 को 649 यूरो करीब 52,200 रुपये और P20 Pro को 899 यूरो करीब 72,300 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था एप्पल के iphone x की ही तर्ज पर Huawei P20 सीरीज स्मार्टफोन के टॉप पर नॉच है हुवेई P20 में 5.8 इंच फुल HD LCD डिस्प्ले है।

इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे बढ़ाया भी जा सकता है Huawei P20 लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है Huawei P20 के पीछे दो कैमरे लगे हुए हैं इनमें से एक कैमरा 20 मेगापिक्सेल सेंसर का और दूसरा 12 मेगापिक्सेल सेंसर का है 12 मेगापिक्सेल का कैमरा इमेज में डेफ्थ इफेक्ट लाने के लिए है।

हुवेई P20 के फ्रंट में 24 मेगापिक्सेल का सेल्फी शूटर कैमरा है इसमें लाइट फ्यूजन फीचर है हुवेई P20 में 3,400 mAh की बैटरी है जो कि सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है हुवेई P20 में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, Wi-fi, जीपीएस, 4G LTE और HD वॉयस कॉलिंग के लिए VoLTE जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस हैं।

Share This Article