बिहार के श्रेष्ठ इंफ्रास्ट्रक्चर वाले एबीसी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में दाखिले के लिए हो जाएँ तैयार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सत्र 2020 में बीएड में दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इस बार महामहिम ने दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को बिहार के तमाम बीएड संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश जांच परीक्षा आयोजित करने का जिम्मा सौंपा है. वर्तमान जानकारी के अनुसार, आगामी 19 जुलाई को उक्त प्रवेश जांच परीक्षा (बीएड-सीईटी) आयोजित की जा सकती है. परन्तु परीक्षार्थियों के बीच यह भी चुनौती है कि वे किन बीएड कॉलेजों का विकल्प चुनें, जो स्तरीय हों और वाकई में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर रखते हों. यहाँ हम आपको ऐसे ही एक बीएड कॉलेज की जानकारी दे रहे हैं, जिसे आप अपने विकल्पों में शीर्ष पर रख सकते हैं.

पटना के नेउरा स्थित एबीसी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन गत 2017 से ही नेशनल काउन्सिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त बीएड संस्थान है और मान्यता प्राप्त संस्थानों की सूची में इसका क्रमांक 253 है. पहले यह संस्थान मगध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध था, जो वर्ष 2018 में पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय बनने के साथ इसमें स्थानांतरित हो गया. बीएड में 100 सीटों से प्रारंभ होने वाले संस्थान को नेशनल काउन्सिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) ने आगामी सत्र 2020 से बीएड में 150 सीटों की मान्यता प्रदान कर दी है. यही नहीं, बिहार सरकार ने हाल में इस संस्थान को अब 4 वर्षीय बीएड इंटिग्रेटेड पाठ्यक्रम की मान्यता के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है. इस संस्थान का उदघाटन देश के वर्तमान राज्य गृह मंत्री श्री नित्यानंद राय ने किया था.

बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर, स्पोर्ट्स ग्राउंड, समृद्ध लाइब्रेरी, ऑडियो-विडियो सिस्टम, स्टूडेंट डिस्कशन हॉल, मल्टी पर्पस ऑडिटोरियम और अपने विभिन्न गतिविधियों के कारण उक्त संस्थान आज बिहार के श्रेष्टतम बीएड संस्थानों के तौर पर बन कर उभरा है. कॉलेज की अपनी बस भी है, जो प्रतिदिन पटना के विभिन्न इलाकों से छात्रों को एकत्र करते हुए जाती है.

संस्थान का विस्तृत विवरण वेबसाइट abcce.co.in पर उपलब्ध है. यदि किसी भी छात्र को बीएड में प्रवेश या आगामी प्रवेश जांच परीक्षा को लेकर कोई भी संशय हो, तो संस्थान के कर्मचारी उनको तत्काल सूचना उपलब्ध कराएँगे.

यदि आप भी बीएड करना चाहते हैं और किसी अच्छे बीएड संस्थान की तलाश में हैं, तो उपरोक्त वेबसाइट पर या मोबाइल नं 8210261151, 8409900480, 9065410720 पर संपर्क करें.

Share This Article