1 मार्च से खुलेंगे पहली से पांचवीं तक के बच्चों का स्कूल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : छात्रों से जुडी एक बड़ी खबर है. राज्य सरकार स्कूल खोलने के संबंध में या बड़ा फैसला किया है. अब क्लास वन से लेकर पांचवी कक्षा तक तक के स्कूल खुलेगें.1 मार्च से पहली क्लास से लेकर पांचवी क्लास तक के बच्चों के स्कूल खुल जाएंगे. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शनिवार को कहा है कि पहली क्लास से लेकर पांचवी तक के स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है.

मुख्य सचिव ने कहा है कि 50 फ़ीसदी बच्चों के साथ ही स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया है. अगले दिन शेष 50 सीसी बच्चे स्कूल आएंगे. स्कूल प्रशासन को रोना से बचाव की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करेंगे. सरकारी स्कूल के बच्चों को दो-दो मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे. मुख्य सचिव ने कहा है कि स्कूल खुलने के 15 दिनों बाद आपदा प्रबंधन समूह की बैठक होगी और राज्य भर के स्कूलों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. सरकार ने सभी जिलों में प्रशासन को सचेत और सतर्क रहने का निर्देश दिया है.

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा है कि पहली से पांचवी तक के स्कूल खोलने को लेकर सभी जिलों में विस्तृत गाइडलाइन भेजी जाएगी. गौरतलब है कि सबसे पहले राज्य में 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए थे. 4 जनवरी से इसकी शुरुआत हुई थी दूसरे चरण में छठी से लेकर आठवीं तक के बच्चों के स्कूल 8 फरवरी से खोले गए. अब 1 मार्च से पहले से लेकर पांचवी तक के बच्चों का स्कूल खोलने का फैसला किया गया है.

TAGGED:
Share This Article