सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने सर्वपल्ली डॉक्टर राधा कृष्णन के जन्मदिन के मौके मनाये जानेवाले शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य के 17 शिक्षकों को राजकीय पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है.सम्मानित किये जानेवाले शिक्षकों में पांच महिला शिक्षक भी शामिल हैं. ये सभी शिक्षक राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में अलग-अलग स्थानों पर तैनात हैं. शिक्षक दिवस के मौके पर 5 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन्हें राजकीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. ये सम्मान शिक्षकों को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में दिया जाएगा.
इन शिक्षकों को 5 सितंबर को आयोजित एक राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्मानित करेंगे. शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इन शिक्षकों की सूची जारी करते हुए इन्हें सूचना भेज दी है. विभाग की तरफ इन्हें पत्र भी जारी कर दिया गया है, ताकि वे समय पर समारोह में शामिल हो सकें.
चयनित 17 शिक्षकों में से एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं और 13 मध्य विद्यालय के और तीन प्लस टू के शिक्षक हैं. पुरस्कार के लिए आवेदन 38 जिलों से आए थे. लेकिन चयन 14 जिले के शिक्षकों का हुआ. कुछ साल पहले शिक्षक दिवस समारोह में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया था कि महिला शिक्षक के चयन पर भी ध्यान देना चाहिए. मुख्यमंत्री के निर्देश को ध्यान में रखते हुए इसबार चयनित शिक्षकों में पांच महिला शिक्षक शामिल हैं.
चयनित शिक्षकों में पटना के दानापुर से डॉक्टर जगनारायण, छपरा से बृजेश कुमार, औरंगाबाद से सुनील राम, बिहार से पूनम कुमारी, अरवल से विवेक कुमार, शामिल हैं. चयनित शिक्षकों में कटिहार, मधुबनी और नवादा से दो-दो शिक्षक शामिल हैं. पटना, दरभंगा, औरंगाबाद, अरवल, अररिया, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सुपौल, सीतामढ़ी और छपरा से शिक्षक का चयन राजकीय पुरस्कार के लिए किया गया है.बिहार के शिक्षा मंत्री का कहना है कि इस परंपरा से शिक्षकों के बीच अच्छा करने का भाव उत्पन्न होगा.