अगले माह तक 30 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, जारी हो गया भर्ती का शेड्यूल.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव  :बिहार के सरकारी माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अगले माह जुलाई तक 30 हजार नए शिक्षक मिल जायेगें.छठे चरण के नियोजन के लिए अंतिम रूप से चयनित 30 हज़ार शिक्षक अभ्यर्थियों को अगले महीने तक नियोजन पत्र दे देने की तैयारी  पूरी हो चुकी है.शिक्षा विभाग ने गुरुवार को  नियोजन प्रक्रिया का संशोधित शिड्यूल जारी कर दिया है. नये शिड्यूल के अनुसार जून को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. 14 जुलाई को नगर निकायों और 15 जुलाई को जिला परिषद में नियोजन पत्र बांटा जाएगा.

छठे चरण के तहत माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया करीब 11 माह पहले  शुरू की गई थी. समय-समय पर कई बार अलग-अलग कारणों से इसमें बदलाव होता रहा है.मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन– 20 जून, अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन  24 से 26 जून, जिला परिषद और नगर निकाय द्वारा सूची का अनुमोदन 1 जुलाई को किया जाएगा. नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण 4 जुलाई को किया जाएगा.. एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशन की तारीख –10 जुलाई और जिलास्तर पर नियोजन पत्र का वितरण  14 और 15 जुलाई के बीच किया जाएगा.

शिक्षा विभाग के अनुसार बिहार के हाईस्कूल में 11919 और इंटर स्तरीय विद्यालयों में 18101 शिक्षक बहाल होंगे. सबसे ज्यादा गया में 1470 ,पटना में 1041, नालंदा में 577, भोजपुर में 765, बक्सर में 318, रोहतास में 376, कैमूर में 265, गया में 372, जहानाबाद में 242 औरंगाबाद में 469, सारण में 576, शिवहर में 44, वैशाली में 339, पूर्वी चंपारण में 494, दरभंगा में 657, समस्तीपुर में 401,  हाईस्कूल शिक्षक नियुक्त होंगे.

प्लस टू में पटना में 980, नालंदा में 761, भोजपुर में 617, बक्सर में 310, रोहतास में 1008, नवादा में 961, औरंगाबाद में 604, सीतामढ़ी में 588, वैशाली में 505, पूर्वी चंपारण में 789, पश्चिमी चंपारण में 464, दरभंगा में 740, मधुबनी में 737, सीवान में 616, शिक्षक पदों के लिए बहाली प्रक्रिया सम्पन्न होगी.

Share This Article