नियोजित शिक्षकों के मामले पर सुनवाई की तारीख तय करने को लेकर फैसला कल

City Post Live

नियोजित शिक्षकों के मामले पर सुनवाई की तारीख तय करने को लेकर फैसला कल

सिटी पोस्ट लाइव : सुप्रीम कोर्ट में लम्बी खिंच रही सुनवाई से नियोजित शिक्षक परेशान हैं. समान काम के बदले समान वेतन मामले की सुनवाई पूर्ववत जारी रखने के लिए उन्होंने अपील की है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अधिवक्ता अभय कुमार एवं विनीत कुमार तथा दूसरे शिक्षक संगठनों की ओर से यह अपील दायर किया गया है. सभी संगठनों ने संयुक्त रूप से कोर्ट नं 09 में इस केस की सुनवाई कर रहे न्यायधीशों से यह अपील की है. गौरतलब है कि इस मामले की सुनवाई  न्यायमूर्ति द्वय अभय मनोहर सप्रे एवं उदय उमेश ललित के द्वारा की जा रही है.

अपील में कहा गया है कि आप दोनों माननीय न्यायधीशों द्वारा ही 11 सितंबर को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन 8 सितंबर को जारी केस लिस्ट में अचानक यह केस दिनांक 11 सितंबर को सूचीबद्ध नहीं किया गया है. अतः इस मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायाधीश महोदय कोई दूसरी तिथि सुनवाई के लिए तय करने की कृपा करें.

शिक्षक संगठनों के अधिवक्ताओं की अपील पर न्यायाधीश द्वय अभय मनोहर सप्रे एवं उदय उमेश ललित ने आपस में लगभग तीन मिनट तक विचार विमर्श किया. उन्होंने  आश्वासन दिया कि केस के सूचीबद्ध नहीं होने के कारणों की जानकारी वो रजिस्टार जेनरल कार्यालय से लेंगे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि  सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित करने हेतू कल 11 सितंबर को फैसला करेंगे.

गौरतलब है कि इस मामले की 19वें दिन छह सितंबर को सुनवाई के बाद न्यायधीशों की खंडपीठ ने सुनवाई की अगली तारीख 11 सितंबर को निर्धारित करने का निर्देश दिया था. आज कोर्ट में केस मेंशन के बाद बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आज जारी होने वाले पूरक लिस्ट में इस केस को सूचीबद्ध कर लिया जायेगा.

Share This Article