5 जनवरी तक पटना के 10वीं कक्षा तक के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल बंद.
सिटी पोस्ट लाइव :राजधानी पटना समेत बिहार के कई इलाकों में शीतलहर का भीषण प्रकोप जारी है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना के डीएम कुमार रवि ने राजधानी के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि बढ़ती हुई ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है. अब 5 जनवरी तक सभी सरकारी एवं निजी स्कूल बंद रखा जाएगा.
गौरतलब है कि बिहार में लगातार कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. ऐसे में बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है तो गया का 3.9, पूर्णिया का 7.3 और भागलपुर का 5.4 रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग की माने तो अगले 10 जनवरी तक राज्य में ठंड से निजात मिलने वाली नहीं है और हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है.इससे पहले मंगलवार को पटना में अधिकतम तापमान जहां 18.6 रहा, वहीं न्यूनतम तापमान पिछले दो दिनों की अपेक्षा 2 डिग्री नीचे पहुंचकर 5 रिकॉर्ड किया गया. जबकि गया में अधिकतम 17.7 डिग्री और न्यूनतम 3.9 डिग्री, भागलपुर में अधिकतम 20.8 डिग्री और न्यूनतम 5.4 डिग्री, पूर्णिया में अधिकतम 23.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
ऐसे में घने कोहरे और ठंड में जिला प्रशासन के इस आदेश से ना सिर्फ बच्चों को राहत मिली है बल्कि अभिभावकों ने भी इस आदेश का स्वागत किया है.इससे पहले पटना के डीएम ने 28 दिसंबर 2019 से 2 जनवरी 2020 तक नर्सरी से 12वीं कक्षा तक केसभी सरकारी एवं निजी स्कूल को बंद रखने का निर्देश दिया था.