सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के चुनाव में शिक्षा और शिक्षक ही सबसे बड़े चुनावी मुद्दे बन चुके हैं.नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों को चुनाव के पहले सेवा शर्त नियमावली और वेतन बृद्धि का उपहार दे दिया है.लेकिन विपक्ष इसे छलावा साबित करने में जुटा है.साथ ही अपनी सरकार बनने पर शिक्षकों के लिए बहुत कुछ करने के वायदे भी कर रहा है.RJD नेता मनोझ झा ने कहा है कि राज्य में करीब एक लाख से अधिक शिक्षकों के नियोजन का कार्य साल भर से अधिक समय से लटका है. शिक्षक अभ्यर्थी मारे-मारे फिर रहे हैं.लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों को समझ में नहीं आ रहा कि वे क्या करें
RJD ने शिक्षक नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करते हुए बड़ा वादा कर दिया है.RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने ट्वीट कर बिहार सरकार पर निशाना साधा है.मनोज झा ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनेगी तो बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली होगी.RJD सांसद ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हम नहीं जानते शिक्षक नियोजन के लिए बिहार की सरकार क्या करने जा रही है. लेकिन इतना भरोसा दे सकते हैं कि अगर @RJDforIndia नीत गठबंधन की सरकार बनती है तो ‘छात्र-शिक्षक अनुपात’ के मानक पर व्यापक पैमाने पर नियुक्तियां होंगी बगैर ‘नौकरशाही’ के व्यवधान के होगी.