PU में पूर्वर्ती छात्रों का हो रहा जुटान, देश-विदेश से आए पूर्ववर्ती छात्र, रविवार को एलुमिनाई मीट

City Post Live

PU में पूर्वर्ती छात्रों का हो रहा जुटान, देश-विदेश से आए पूर्ववर्ती छात्र, रविवार को एलुमिनाई मीट

सिटी पोस्ट लाइव :  पटना विश्वविद्यालय के पुराने गौरव को यादगार बनाने के लिए एकबार पटना विश्विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्रों का जुटान हो रहा है. पटना विश्वविद्यालय एलुमिनाई एसोसिएशन की बैठक रविवार को पटना साइंस कॉलेज के जिम्नेजियम हॉल में आयोजित की गई है. इसमें शामिल होने के लिए दो दर्जन से अधिक आइएएस, आइपीएस, बीपीएस, सहित बड़े करोबारियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.कुलपति प्रो. रास बिहारी प्रसाद सिंह के अनुसार पीयू एलुमिनाई एसोसिएशन के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो चूका है. रविवार को एसोसिएशन की रूपरेखा और आगामी सत्र के कार्यो पर पूर्ववर्ती छात्र मंथन कर अंतिम रूप देंगे. पूर्ववर्ती छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को शैक्षणिक माहौल बेहतर करने व ढांचागत सुविधा बढ़ाने में सहयोग को आश्वस्त किया है.

एलुमिनाई एसोसिएशन से जुड़े डॉ. ध्रुव कुमार ने बताया कि अपने कैंपस को दोबारा गुलजार करने को लेकर  पूर्ववर्ती छात्र काफी उत्साहित हैं. एसोसिएशन का गठन देर से हुआ, लेकिन अब सब दुरुस्त हो जाएगा. पूर्ववर्ती छात्र अपनी सुविधा के अनुसार विश्वविद्यालय के विकास में अपने योगदान देगें. विश्विद्यालय की खोई गरिमा को वापस दिलाने के लिए एसोसिएशन विश्वविद्यालय प्रशासन से मिलकर काम करेगा.

एलुमिनाई एसोसिएशन की बैठक में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अमेरिका, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, सऊदी अरब, कतर आदि देशों से भी पूर्ववर्ती छात्रों ने किया है. कुलपति ने बताया कि पूर्ववर्ती छात्र अरिस्टो फॉर्मा के मालिक व राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र, अल्केम के कार्यकारी अध्यक्ष वासुदेव प्रसाद सिंह सहित कई बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है.सभी ने विश्वविद्यालय के विकास में योगदान देने को लेकर उत्साहित हैं. आस्ट्रेलिया में इंजीनियर आरके सिन्हा ने बताया कि सिडनी में पटना विश्वविद्यालय के छात्र छोटे स्तर पर कार्यक्रम करते हैं. अमेरिका के पूर्ववर्ती छात्रों के सहयोग से जिम्नेजियम हॉल को नया लुक दिया गया है.

कुलपति ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय के छात्र विश्व और देश के हर कोने में बेहतर मुकाम पर हैं. इन्हें विश्वविद्यालय से जोड़ने के लिए हर प्रमुख देश व शहरों में पीयू एलुमिनाई एसोसिएशन का चैप्टर होगा. इसकी रूपरेखा को बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा.एलुमिनाई एसोसिएशन की बैठक में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन स्वीकार किया जा रहा है. कुलपति ने बताया कि यदि कोई पूर्ववर्ती छात्र रजिस्ट्रेशन नहीं करा सका है तो भी वह आमंत्रित हैं. कार्यक्रम स्थल पर सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी.

Share This Article