सिटी पोस्ट लाइव :अगर आप देव भाषा संस्कृत बोलना लिखना सीखना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.संस्कृत बोलने और सीखने की चाह रखने वालों के लिए वाराणसी में एक खास स्कूल है.आप यहाँ एडमिशन लेकर अब महज 14 दिनों में फर्राटेदार संस्कृत बोल सकतें है. इस अनोखे पाठशालें में रहना खाना सब कुछ फ्री मिलता है. संस्कृत भारती न्यास के इस संवादशाला में देसी ही नहीं बल्कि विदेशी भी देव भाषा संस्कृत को सीखने आते हैं.
संस्कृत भारती पाठशाला से जुड़े अनुज तिवारी के अनुसार एक महीने में दो सत्र चलाए जाते हैं. यहां एडमिशन के बाद कैंपस में 14 दिनों के क्लास के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल पूरी तरीके से बैन होता है. इसके अलावा एडमिशन लेने वाले छात्रों को इस अनोखे विद्यालय के नियमों का पालन करना होता है.इस पाठशाला में सभी शिक्षक और कर्मचारी बातचीत के लिए संस्कृत भाषा का ही इस्तेमाल करते है. छात्रों को भी यहां रहने के दौरान इस नियम का पालन करना होता है. पहले दिन से ही उन्हें संस्कृत में बातचीत की सामान्य बातों को सिखाया जाता है. बताते चलें कि इस अनोखे पाठशाला में अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग संस्कृत बोलना सीख चुकें है.
इस संवादशाला में भारतीयों के लिए 1,000 रुपये फीस ली जाती है जबकि विदेशियों से 25,00 रुपये का फीस निर्धारित है. इसमें परीक्षा शुल्क भी शामिल है जबकि रहने और खाने की व्यवस्था पूरी तरह से फ्री है.शहर के करौंदी क्षेत्र के पार्श्वनाथ विद्यापीठ में ये अनोखा विद्यालय साल 2013 से चल रहा है.संस्कृत भारती के इस अनोखे प्रयास के पीछे मकसद ये है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को देव भाषा संस्कृत की जानकारी दी जा सकें और हर घर में हिंदी, अंग्रेजी के साथ लोग संस्कृत भी बातचीत करें.इस लिंक से कराए रजिस्ट्रेशनwww.samskritbharti.in/samvadshala_kaahi_pay.Mob:6386255401.
Comments are closed.