City Post Live
NEWS 24x7

CP STAR एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल होकर जीतें 50 हजार रूपए का नगद इनाम

8 वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए सुनहरा मौका स्कॉलरशिप जितने का

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

CP STAR एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल होकर जीतें 50 हजार रूपए का नगद इनाम

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्वी बिहार के 8वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए करियर प्वाइंट भागलपुर एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। करियर प्वाइंट भागलपुर 9 सितंबर 30, सितंबर, 7 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को ‘सीपी स्टार’ एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन करेगा। ‘सीपी स्टार’ एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल होकर छात्र-छात्राएं 50 हजार रूपए का नकद इनाम जीत सकते हैं। सीपी स्टार (CP STAR) का पूरा नाम करियर प्वाइंट स्कॉलास्टिक टेस्ट फॉर एनालिसिस एंड रिवॉर्ड है और ये टेस्ट पूरे देश में आयोजित की जा रही है।

भागलपुर के अलीगंज में स्थित करियर प्वाइंट कोटा के भागलपुर ब्रांच के डायरेक्टर डॉ. मधुरेन्द्र कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीपी स्टार स्कॉलरशिप परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. मधुरेन्द्र ने बताया कि पूर्वी बिहार के छिपी हुई प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा इसके लिए करियर प्वाइंट सीपी स्टार स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के जरिए इस क्षेत्र की छात्र-छात्राएं अपना टैलेंट देश के सामने दिखाकर 50 हजार तक का नगद इनाम पा सकते हैं।

करियर प्वाइंट भागलपुर के डायरेक्टर डॉ मधुरेन्द्र कुमार ने सीपी स्टार के बारे में कहा कि इस परीक्षा को देकर मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र बहुत फायदा उठा सकते हैं क्योंकि स्कॉलरशिप के रूप में 90 हजार तक का डिस्काउंट वाउचर दिया जाएगा जिसका लाभ वो अपने रेगुलर कोर्स में ले पायेंगे। करियर प्वाइंट द्वारा शुरू किये गए सीपी टेस्ट परीक्षा में अब तक 9 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया है। पिछले 6 सालों में  परीक्षा के प्रारूप के बारे में करियर प्वाइंट भागलपुर के सेंटर हेड रविकांत घोष ने बताया कि सीपी स्टार एप्टीट्यूड टेस्ट है, जिसमें दो राउंड परीक्षा होंगे।

तीसरे राउंड में पर्सनल इंटरव्यू द्वारा फाइनल विजेता चुना जायेगा। दो पार्ट में आयोजित दो घंटे का एप्टट्यूड स्टार ओएमआर बेस्ड होगा, जिसमें कुल 75 प्रश्न पूछे जाएगें। पार्ट एक में 25 साइंस, 25 मैथ, 25 मेंटल एबिलिटी के सवाल होंगे। पहले राउंड के टॉपर को दूसरे राउंड में बैठने का मौक मिलेगा। दूसरे राउंड के विनर को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। फाइनल जीतने पर 50 हजार से पुरस्कृत किया जाएगा।

परीक्षा की विशेषता :

  • 8 वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राएं इस एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल हो सकते हैं।
  • इस एप्टीट्यूड टेस्ट के विनर को राष्ट्रीय स्तर के परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
  • सीपी स्टार एप्टीट्यूड टेस्ट के पहले राउंड में पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार हर प्रतियोगी स्कूल के हर क्लास के बच्चों को 2000 रूपए तक के पुरस्कार दिए जाएंगे।
  • पहले राउंड के प्रथम विनर को दूसरे राउंड की परीक्षा में बैठने दिया जाएगा, जिसके बाद इंटरव्यू राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जहां विजयी होने पर 50 हजार की नगर राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
  • ‘सीपी स्टार’ टेस्ट के माध्यम से गरीब एवं मेघावी छात्र को स्काॅलरशिप के रूप में 90 हजार तक का डिस्काउंट वाउचर दिया जाएगा।

भागलपुर से अब्दुल हसीन की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.