रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) मैट्रिक और इंटर की परीक्षा लेने के लिए तैयार है। हमें आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश का सिर्फ इंतजार है। उक्त बातें जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने कही।
उन्होंने गुरुवार को कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर हमारी तैयारी पूरी है। इस महामारी के बीच सरकार के आदेश का हम इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जैक को आपदा प्रबंधन विभाग और सरकार आदेश दे तो ऑफलाइन परीक्षा करवाने के लिए सक्षम है लेकिन सरकार के बिना आदेश के जैक कोई भी फैसला नहीं ले सकता है।
उल्लेखनीय है कि इस बार मैट्रिक में लगभग तीन लाख विद्यार्थी और इंटर में लगभग ढाई लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे। अगर सरकार परीक्षा के संबंध में आदेश जारी नहीं करती है तो जैक संबंधित विभाग से पत्राचार कर इस संबंध में वार्तालाप करेगा।
उन्होंने कहा कि जल्द जैक में बड़े बदलाव दिखाई देंगे, जो त्रुटियां हैं जैसे परीक्षा लेने के दौरान फॉर्म भरने में देरी, समय पर परीक्षा होना जैसे चुनौतियां को दूर कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की कमी हर विभाग में है और जैक में भी कर्मचारियों की कमी है लेकिन इस संबंध में जल्द ही सरकार से बात की जाएगी और पत्राचार के माध्यम से समाधान निकाला जाएगा।