राज्यपाल से भाजपा लीगल सेल के प्रतिनिधि मंडल ने की शिष्टाचार मुलाकात
सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय जनता पार्टी विधि एवं विधायी प्रकोष्ठ के तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने बिहार के महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें बिहार के राज्यपाल बनाये जाने पर बधाई दी. इस तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता और भाजपा विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय वरीय पदाधिकारी राजेश सिंह.भाजपा संगठन से जुड़े पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजन सहाय तथा अधिवक्ता द्विवेदी सुरेन्द्र शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन को फुलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में बिहार काफी आगे बढ़ेगा.
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से बिहार में विधि शिक्षा की बदतर स्थिति पर भी विस्तृत रुप से चर्चा की. प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से कहा कि बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालय अंतर्गत अन्य संकाय के साथ ही विधि संकाय के छात्रों के पाठ्यक्रम सत्र का संचालन समय पर नहीं हो पाने, और परीक्षा समय पर आयोजित नही होने के कारण बिहार के छात्रों के पिछडने को लेकर भी ध्यान इंगित कराते हुए चर्चा की. प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राज्यपाल से कहा कि बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित होने वाले विधि महाविद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. वहां पर्याप्त संख्या में प्राध्यापक नही हैं. प्राध्यापकों की कमी समेत बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण छात्रों को कई तरह की परेशानियां होती है.
यही कारण है कि बिहार के वैसे छात्र जो कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं वे बिहार से बाहर जा कर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल ने इन सभी मुद्दों पर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बिहार के छात्रों का पलायन रोकने तथा हर क्षेत्र में बेहतर शिक्षा के लिए ठोस कदम उनके द्वारा उठाने की आवश्यकता है. इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए “एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट ” लागू कराने का भी अनुरोध राज्यपाल से किया. महामहिम राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाये गये मुद्दों एवं बिहार के विधि छात्रों एवम विधि ब्यवसाय से जुड़े लोगों की समस्याओं के निराकरण, बिहार में गुणवत्तापूर्ण विधि शिक्षा को लेकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया.
द्विवेदी सुरेन्द्र