सिटी पोस्ट लाइव : दरभंगा के एमएलएसएम कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रेममोहन मिश्र के पुत्र अमित रंजन दुनिया के टॉप विश्वविद्यालयों की नजर में इस कदर आ गए हैं कि सबके सब उन्हें अपने यहाँ नामांकन के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. केवल नामांकन के लिए आमंत्रण ही नहीं दे रहे बल्कि उन्हें 40-40 लाख रुपये के छात्रवृति देने को भी तैयार हैं. अमित बचपन से ही मेधावी रहे हैं. उन्होंने 10वीं की परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. डीपीएस आर.के पुरम से +2 और थापर विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की और 2014 में अमित का चयन यंग इंडिया फेलोशिप के लिए भी हुआ.
क्यों दुनिया अमित की दिवानी है, ये भी तो जान लीजिये. अमित की लिखी हुई अंग्रेजी की कहानी जर्मनी के विद्यालयों में पढ़ाई
जाती है. याहू इनोवेशनल जॉकी और इंटेल एंबेडेड चैलेंज जैसे राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी ये नवाजे जा चुके हैं. इनको पुस्तकालयों के आधुनिकरण के लिए भारतीय पेटेंट ऑफिस ने प्रोविजनल पेटेंट भी प्रदान किया है. विश्व के प्रसिद्ध प्रबंधन संस्थानों द्वारा नामांकन के लिए आमंत्रित अमित ने अपने नामांकन का आधार छात्रवृति को नहीं बल्कि गुणवता को बनाया है. इसीलिए उन्होंने 40 लाख के छात्रवृति के ऑफर को ठुकरा कर बारह लाख रुपये की छात्रवृति देनेवाले विश्विद्यालय में नामांकन लेने का फैसला लिया है.
अमित को इंडियाना विश्वविद्यालय अमेरिका, एनयुएस सिंगापुर एवं इनसीड फ्रांस से नामांकन के लिए बुलाया गया है. अमित को इंडियाना यूनिवर्सिटी ने 40,00,000 रुपए और इनसीड ने 12,00,000 रुपए के छात्रवृति का ऑफर दिया है. अमित ने पिछले 3 वर्षों से विश्व का सर्वोच्च प्रबंधन संस्थान घोषित इनसीड में नामांकन कराने का निर्णय लिया है.