डी एल एड विशेष परीक्षा की तिथि का हो गया है ऐलान, जानिए क्या है शिड्यूल.
सिटी पोस्ट लाइव : डी एल एड की विशेष परीक्षा 2020 की तिथि घोषित हो गई है. परीक्षा 17 मार्च से 21 मार्च तक चलेगी.इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि डीएलएड विशेष परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर 25 फरवरी से अपलोड रहेगा.
गौरतलब है कि ईआरसी एनसीटीई से मान्यता प्राप्त D.El.Ed कोर्स संचालित निजी प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.पटना हाईकोर्ट ने इस संबंध में आदेश पारित कर संबद्धता प्राप्त निजी प्रशिक्षण महाविद्यालयों के संशोधित सत्र में नामांकित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षण एवं निजी प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षण सत्र 2017- 19 की आयोजित परीक्षा 2019 में अनुपस्थित परीक्षार्थियों के लिए डी एल एड परीक्षा 2020 का आयोजन किया जा रहा है.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार सभी परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी की पूरी व्यवस्था की गई है.कोई कदाचार का सहारा नहीं ले सके, हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल के जवान और पर्वेक्षक तैनात किये गए हैं.सभी जिलों के एसपी और डीएम को कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए हर संभव व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.