CBSE पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है.कमिटी ने निजी स्कूलों की बजाय केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय, आर्मी पब्लिक स्कूल राज्य सरकारों के स्कूलों को सेंटर बनाने , सेंटर बनाने के मापदंड तैयार करने , प्रश्न पत्र व प्रश्न सेट करने वाले कस्टोडियन, माडरेटर नियुक्त करने से पहले उसके प्रोफाइल की जांच करने जैसे कई सलाह दी है .कमिटी ने कस्टोडियन को सीसीटीवी के समक्ष ही प्रश्न पत्र खोलने की सलाह दी है .
सिटी पोस्ट लाईव : सीबीएसई के प्रश्नपत्र लीक होने से रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट आ गई है. इस रिपोर्ट में प्रश्नपत्र लीक रोकने के लिए कई सुझाव सौंप दिए हैं. कमेटी की रिपोर्ट में पेपर लीक से बचने के लिए प्रश्न पत्र में क्यूआर कोड व वाटर मार्क का प्रयोग करने की सलाह दी गई है. ताकि कोड की मदद से ये पता चल जाए कि किस सेंटर से प्रश्न पत्र लीक हुआ है. कमेटी ने बोर्ड को दो चरणों (जनवरी-फरवरी और मार्च-अप्रैल) में परीक्षा आयोजित करने की सलाह दी है.
कमेटी ने पेपर सेटिंग, छापने से सेंटर तक पहुंचाने के लिए विशेष पॉलिसी बनाए जाने की सलाह दी है ताकि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पेपर प्रिंटिंग व दूरदराज तक पहुंचाने के लिए परिवहन के माध्यम का प्रयोग ना करना पड़े. प्रश्नपत्र एक ही भाषा में तैयार करने , पेपर सेट करने वालों की संख्या बढ़ाने के साथ उसमें नियमित बदलाव किये जाने की भी सलाह दी है.प्रश्न बैंक तैयार करने के लिए स्तरीय विशेषज्ञों को शामिल करने और नए प्रश्नों को शामिल करने के साथ-साथ पुराने प्रश्न पत्रों को समय-समय पर डिलीट करने की सलाह दी है.
कमेटी ने कई विषयों को समाप्त कर देने या उन्हें मर्ज कर देने और हिंदी, अंग्रेजी, साइंस, सोशल साइंस आदि मुख्य विषयों की परीक्षा मार्च से अप्रैल के बीच कराये जाने की सलाह दी है. जिन विषयों में छात्रों की संख्या कम है, उनकी परीक्षा स्कूल स्तर पर जनवरी से फरवरी के बीच करा लेने की सलाह दी गई है.बोर्ड का काम प्रश्नपत्र तैयार करना, उसे स्कूल तक पहुंचाना व उत्तर पुस्तिका की जांच करना होना चाहिए .
कमेटी ने निजी स्कूलों की बजाय केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय, आर्मी पब्लिक स्कूल राज्य सरकारों के स्कूलों को सेंटर बनाने का सुझाव दिया है. सेंटर बनाने के मापदंड तैयार करने , प्रश्न पत्र व प्रश्न सेट करने वाले कस्टोडियन, माडरेटर नियुक्त करने से पहले उसके प्रोफाइल की जांच करने की सलाह दी है.कमिटी ने कस्टोडियन को सीसीटीवी के समक्ष ही प्रश्न पत्र खोलने की सलाह दी है .मेट्रो, बड़े शहरों में सिर्फ एक कस्टोडियन बनाने और इस काम के लिए विशेषतौर पर प्रिंसिपल को यह काम सौंपने की सलाह दी है.
Comments are closed.