सिटी पोस्ट लाइव : मानव संसाधन मंत्रालय ने CBSE ने छात्रों को बड़ी राहत देने का फैसला लिया है. 1 जुलाई से शुरू हो रही 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं में जो छात्र जिस जिले में हैं वो वहीं से परीक्षा दे सकते हैं.सीबीएसई की फैसले के मुताबिक छात्र गृह जिले में ही परीक्षा दे सकते हैं. गौरतलब है कि लॉक डाउन की वजह से बहुत सारे छात्र स्कूल बंद होने के कारण अपने गृह जिले में चले गए हैं. ऐसे बच्चों को राहत देने के लिए ये फैसला लिया गया है.
सरकार के इस फैसले से छात्रों को बड़ी राहत मिली है.अब लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच उन्हें जान पर खेलकर परीक्षा देने दुसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा. नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के जो छात्र हॉस्टल में रहते थे वो घर चले गए हैं. सीबीएसई के गृह जिले में परीक्षा लेने की व्यवस्था से ईन छात्रों को बहुत सहूलियत मिल गई है.गौरतलब है कि कोरोना का संक्रमण पुरे देश में फैला हुआ है.ऐसे में कोइ अभिभवक अपने बच्चों को अपने से दूर शायद ही भेजेगा.