BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने शिक्षकों को दिया 15 दिनों में भुगतान का आश्वासन

City Post Live

BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने शिक्षकों को दिया 15 दिनों में भुगतान का आश्वासन

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शिक्षकों को  वर्ष 2018 के मैट्रिक व इंटरमीडिएट के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पारिश्रमिक का बकाया, इस वर्ष सभी शिक्षकों के मूल्यांकन पारिश्रमिक में कटौती की गई दस प्रतिशत राशि का भुगतान सहित सभी प्रकार के बकायों का भुगतान 15 दिनों के अंदर परीक्षा समिति द्वारा कर देने का आश्वासन दिया है.

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आनंद किशोर से आज मिला था.  पाण्डेय शिक्षकों से संबंधित समस्याओं को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर से मिले थे. इस बैठक के बारे में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि ये सभी शिक्षक विभिन्न विषयों के स्नातकोत्तर व उच्च योग्यताधारी हैं. साथ ही ये सभी विद्यालयों में अपने विषयों का पठन-पाठन पूरी दक्षता के साथ करते हैं. जिस पर अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि समिति ऐसे शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के नाम डायरेक्टरी में शामिल करने व मूल्यांकन कार्य इनकी सेवा लेने पर जल्द निर्णय लेगा.

प्रतिनिधिमंडल द्वारा इस बात का विरोध किया गया कि इस वर्ष जांच परीक्षा ही नहीं द्वितीय सावधिक परीक्षा के पूर्व फॉर्म भरे जाने से राज्य के सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण बिगड़ रहा है और इसका असर आने वाले दिनों में दिखेगा. इसके पहले अबतक जांच परीक्षा  के बाद ही परीक्षा फॉर्म भरने की परंपरा और नियम था. इस मुद्दे पर परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि यह इसीलिए किया जा रहा है कि हम ज्यादा से ज्यादा समय फॉर्म भरने में होने वाली त्रुटियों का निराकरण कर सकें जिससे बच्चों को भविष्य में परेशानी न हो. समिति दो बार डमी एडमिट कार्ड जारी कर त्रुटियों के सुधार के लिए मौका देगा.

समिति के अध्यक्ष ने कहा कि फॉर्म भरे जाने में ऑनलाइन चार्ज के रूप में बीस रुपए अब नहीं लेगी. प्रतिनिधिमंडल द्वारा अनुदानित माध्यमिक तथा प्लस टू विद्यालयों को अबतक अनुदान नहीं मिलने तथा प्रबंध समिति के गठन नहीं होने का मामले से भी अध्यक्ष को अवगत कराया. जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे सभी विद्यालयों को अनुदान देने तथा प्रबंध समिति के गठन का कार्य दुर्गापूजा से पूर्व कर लिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में विधान पार्षद प्रो. संजय कुमार तथा संजीव कुमार शामिल थे.

Share This Article