BPSC 65वीं मुख्य परीक्षा का आज आ सकता है रिजल्ट, बिहार को मिलेंगे 434 अधिकारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बीपीएससी की 65वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम आज बुधवार को आने की प्रबल संभावना है.सूत्रों के अनुसार रिजल्ट तैयार है.आज बुधवार को 65वीं परीक्षा को लेकर आयोग की बैठक निर्धारित है. बैठक में रिजल्ट पर मुहर लगने के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा.आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार के अनुसार बीपीएससी 65वीं परीक्षा के रिजल्ट की तैयारी अंतिम चरण में है. आयोग की बैठक में मुहर लगने के बाद परिणाम घोषित हो सकते हैं.गौरतलब है कि बीपीएससी की 65वीं मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 के नवंबर 25, 26 एवं 28 को आयोजित की गई थी. राज्य के एक दर्जन से अधिक विभागों में 434 अधिकारियों की नियुक्ति के लिए ये परीक्षा आयोजित हुई थी.

इस रिजल्ट में वरीय उप समाहर्ता – 30,पुलिस उपाधीक्षक – 62,जिला समादेष्टा- 6,अवर निबंधक सह संयुक्त अवर निबंधक- 5,नियोजन पदाधिकारी- 9,बिहार शिक्षा सेवा- 72,सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी- 11,अवर निर्वाचन पदाधिकारी- 46,ग्रामीण विकास पदाधिकारी- 110,नगर कार्यपालक पदाधिकारी- 11,आपूर्ति निरीक्षक- 19,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी- 14,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी- 20,प्रखंड एससी एसटी कल्याण पदाधिकारी- 18,जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी- 1 चुने जायेगें.

बीपीएससी की ओर से ईन पदों को भरने के लिए 2020 में मुख्य परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई थी. पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक हुई. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चली. 25 नवंबर 2020 को पहली पाली में सामान्य हिंदी तथा दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र की परीक्षा आयोजित हुई. 26 नवंबर को एक परीक्षा सुबह 11 बजे से दो बजे तक आयोजित हुई थी. इसमें सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र तथा 28 नवंबर को एच्छिक वैकल्पिक विषय की परीक्षा आयोजित हुई.आज रिजल्ट out होने जा रहा है.

Share This Article