सिटी पोस्ट लाइव : लंबे अरसे के बाद बिहार के स्कूलों में रौनक लौटने वाली है। सोमवार से बिहार सभी जिलों के प्राइमरी और मिडिल स्कूल खोले जाएंगे। इधर पटना जिला के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को खोलने का निर्देश पटना डीईओ ने जारी किया है। बता दें कि 14 मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद कर दिया गया था। एक साल छह महीने के बाद प्राइमरी और मिडिल स्कूल खोले जाएंगे।
राजधानी पटना में सभी सरकारी स्कूल सोमवार से खुलेंगे। स्कूल सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगा। सभी शिक्षकों को स्कूल आने का निर्देश दिया गया है। वहीं हर कक्षा में 50 फीसदी बच्चे को बुलाया जाना है। हर बच्चे को मास्क लगाकर आना है। हर बच्चे को दो-दो मास्क दिया गया है।
जहां सरकारी स्कूलों को खोलने का निर्देश जारी कर दिया गया है वहीं अभी प्राइवेट स्कूल चरणबद्ध तरीके से बारी-बारी कर स्कूल खोलने की तैयारी कर रहे हैं। राजधानी पटना के कई बड़े प्राइवेट स्कूलों में फिलहाल सोमवार से छठी से आठवीं तक के ही क्लास लगेंगे। लोयोला हाई स्कूल और सेंट जेवियर्स स्कूल में छठीं से आठवीं तक की कक्षाएं सोमवार से शुरू होगी। वहीं नॉट्रेडम एकेडमी 16 अगस्त की बजाए 17 अगस्त से खुलेगा जबकि प्राइमरी विंग 23 अगस्त से खुलने की संभावना है।
Comments are closed.