बिहार बोर्ड :10 वीं के छात्र अब स्क्रूटिनी, कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए दे सकते हैं आवेदन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट से जो असंतुष्ट छात्र हैं ,  गुरुवार से स्क्रूटिनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. बिहार बोर्ड ने आवेदन लेना शुरू कर दिया है. बिहार बोर्ड परीक्षा  समिति के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षार्थी एक या सभी विषयों की कॉपी की स्क्रूटिनी के लिए समिति की वेबसाइट पर पांच जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड की मानें तो इसके लिए मूल्यांकन केंद्रों पर ही शिक्षकों की टीम बनाई गयी है.खबर के अनुसार अभी से आवेदन आने भी लगे हैं. लेकिन बोर्ड के लिए राहत की बात ये है कि अभी तक रिजल्ट को लेकर कोई बड़ी अनियमितता सामने नहीं  आई है.

बिहार बोर्ड परीक्षा  समिति के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिन छात्रों को खाली अंकपत्र,अनुपस्थित वाला अंकपत्र, अंक पत्र में विषय परिवर्तन, लिंग परिवर्तन का काम है, उनसे आवेदन नि:शुल्क लिया जाएगा. ऐसे छात्रों के लिए बोर्ड ने विशेष व्यवस्था की है. मैट्रिक में जिन छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन करना है, वो अपने स्कूल के माध्यम से आवेदन करेंगे. बोर्ड द्वारा इस संबंध में स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. कंपार्टमेंटल के आवेदन स्कूल के प्राचार्य के यूजर आईडी और पासवर्ड से बोर्ड वेबसाइट पर लॉग इन कर किये जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन 28 से 5 जुलाई तक होगा.

Share This Article