सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा के रिजल्ट को लेकर छात्रों का इंतजार आज ख़त्म हो सकता है. बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट बनकर तैयार है. टॉपर्स का वेरीफिकेशन भी करा लिया गया है. सूत्रों के अनुसार आज रिजल्ट जारी हो जाने की पूरी संभावना है.गौरतलब है कि बोर्ड के एग्जाम में अव्वल आनेवाले छात्रों को बिहार दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री सम्मानित करने वाले हैं.इसलिए माना जा रहा है कि आज रिजल्ट जारी हो जाएगा.
बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी होगा. बिहार बोर्ड की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर 2 बजे बोर्ड के मुख्य बिल्डिंग में इसकी घोषणा करेंगे.बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा में इस बार 13 लाख 18 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 81 हजार 975 छात्राएं और 6 लाख 36 हजार छात्र थे। इस बार परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी तक किया गया था.
आज छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर नजर बनाए रखना चाहिए. रिजल्ट आने के बाद विद्यार्थियों को वेबसाइट पर जाकर, अपने रोल नंबर एवं जन्म तिथि की मदद से रिजल्ट देखना होगा. 13 लाख 18 हजार छात्र बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की गई थी.