बिहार बोर्ड ने साउथ इंडियन एक्‍ट्रेस को बना दिया है STET परीक्षार्थी.

City Post Live

बिहार बोर्ड ने साउथ इंडियन एक्‍ट्रेस को बना दिया है STET परीक्षार्थी.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड का एक और कारनामा सामने आ गया है. 28 जनवरी को आयोजित होने वाली एसटीईटी परीक्षा में बोर्ड ने साउथ की मशहूर अभिनेत्री को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.अब यह अभिनेत्री भी शिक्षक बनने के लिए परीक्षा देगी. बिहार बोर्ड ने एसटीईटी परीक्षा के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड में पुरूष अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड पर साउथ की मशहूर अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parameswaran) की तस्वीर लगा दी है.

जहानाबाद के मकदुमपुर निवासी परीक्षार्थी ऋषिकेश कुमार का कहना है कि उनके एडमिट कार्ड पर अभिनेत्री की तस्वीर लगा दी गई है. ऋषिकेश पिछले कई दिनों से एडमिट कार्ड में सुधार के लिए बिहार बोर्ड का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन समस्या का निदान नहीं हो सका है. अब परीक्षार्थी ऋषिकेश को यह समझ में नहीं आ रहा है कि यह गलती कैसे हुई. जबकि उसने बोर्ड की वेबसाइट से एसटीईटी का एडमिट कार्ड डाउनलोड किया और ऑनलाइन प्रक्रिया में तस्वीर लगा एडमिट कार्ड प्रिंट हो रहा है.

 बोर्ड की लापरवाही की वजह से हजारों परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है यानी मेल परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में फीमेल की तस्वीर तो फीमेल में मेल की तस्वीर लगा दी गई है. जबकि कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनके विषय कोड में भी गड़बड़ी हुई है. यही नहीं, 2 पेपर की परीक्षा में 1 पेपर का ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.

अभ्यर्थी ऋषिकेश के मामला सामने आते ही बोर्ड हरकत में आ गया और अभिनेत्री की तस्वीर लगा एडमिट कार्ड जमा करा लिया है. इसके साथ ही नए सिरे से एडमिट कार्ड जारी करने का परीक्षार्थी को भरोसा दिलाया गया है. परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित होगी और दो पालियों में दो पेपर की परीक्षा ली जाएगी. गौरतलब है कि कई साल बाद बिहार में एसटीईटी परीक्षा का आयोजन हो रहा है, लेकिन बोर्ड में सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होने के बाद भी परीक्षार्थियों की परेशानी कम नहीं हुई है.

अनुपमा परमेश्वरन जानीमानी अभिनेत्री हैं.वो कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी हैं. तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं. 2015 में रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म प्रेमम् से उन्हें  खास पहचान मिली थी. इसके बाद परमेश्वरन को एक और मलयालम फिल्म जेम्स एंड एलिस (2016) में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन ने मुख्य किरदार निभाया था.अब उन्हें बिहार बोर्ड ने शिक्षक की परीक्षा का अभ्यर्थी बना दिया है.

TAGGED:
Share This Article