DU में शुरू हुआ एडमिशन, एस जीटीबी और बीएससी में प्रवेश पाने के लिए चाहिए 98 प्रतिशत

City Post Live - Desk

DU में शुरू हुए एडमिशन, एस जीटीबी में बीएससी में प्रवेश पाने चाहिए 98 प्रतिशत

सिटी पोस्ट लाइव : 12वीं के परीक्षा परिणाम आने के बाद से दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी बीच सोमवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पहली कटऑफ जारी कर दी है. पिछले साल की तुलना में जरूरी न्यूनतम अंकों में गिरावट आई है. लेडी श्री राम कॉलेज में बीए (प्रोग्राम) (LSR) के लिए इस साल सर्वाधिक कट ऑफ 98.75 प्रतिशत गया है. दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स में पत्रकारिता में बीए (ऑनर्स) के लिए कट ऑफ 98.50 प्रतिशत जबकि एलएसआर कॉलेज में मनोविज्ञान में बीए (प्रतिष्ठा) के लिए कट ऑफ 98.25 प्रतिशत गया.

पिछले साल एसजीटीबी खालसा कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी (ऑनर्स) के लिए सबसे ज्यादा कट ऑफ 99.66 प्रतिशत गया था. इस साल, विज्ञान में सबसे ज्यादा कट ऑफ 98 प्रतिशत हिंदू कॉलेज में बीएससी (प्रतिष्ठा) के लिए रहा. श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में कंप्यूटर विज्ञान में बीएससी (ऑनर्स) के लिए कट-ऑफ 98 प्रतिशत रहा.

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के मुताबिक , इस विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विषय में दाखिले की होड़ सबसे ज्यादा है. डीयू की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार , बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी में दाखिले के लिए 1,26,327 छात्रों ने आवेदन किया जबकि बीए (प्रोग्राम) में दाखिले के लिए 1,05,818 छात्रों ने आवेदन किया है. बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान में दाखिले के लिए 1,05,590 जबकि बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र के लिए 96,709 आवेदन आए हैं.

सबसे कम आवेदन बीए (व्यावसायिक) पर्यटन प्रबंधन के लिए आए हैं. बीए (व्यावसायिक) मानव संसाधन प्रबंधन के लिए भी महज 53,207 आवेदन आए हैं. बीए (ऑनर्स) व्यावहारिक मनोविज्ञान के लिए 57,584 आवेदन आए हैं. यूनिवर्सिटी ने कुल पांच कट – ऑफ सूची जारी करने की घोषणा की है.

Share This Article