CBSE के 10वीं, 12वीं के एग्जाम पैटर्न में क्या होगा बड़ा बदलाव,जानिए.

City Post Live

CBSE के 10वीं, 12वीं के एग्जाम पैटर्न में क्या होगा बड़ा बदलाव,जानिए.

सिटी पोस्ट लाइव : सीबीएसई 10वीं और 12वीं के क्वेश्चन पेपर के पैटर्न में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. स्टूडेंट्स में क्रिएटिविटी बढ़ाने और विश्लेषण के नजरिये से सोचने की क्षमता विकसित करने के मकसद से ये बदलाव किए जा रहे हैं.सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी के मुताबिक, इस साल 10वीं क्लास में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या 20 प्रतिशत होगी जबकि 10 प्रतिशत सवाल क्रिएटिव थिंकिंग पर आधारित होंगे. 2023 से दसवीं और बारहवीं में रचनात्मक और तार्किक तरीके से सोचने की क्षमता पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे. इस बदलाव के पीछे एक मकसद वोकेशनल और मेन सब्जेक्ट्स के बीच अंतर को कम करना भी है.

त्रिपाठी ने कहा कि देश के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ये बदलाव समय की जरूरत है. नई एजुकेशन पॉलिसी में सिफारिश की गई है कि वोकेशनल सब्जेक्ट्स को 5 सब्जेक्ट्स के तहत रखा जाए.लेकिन सबसे बड़ा सवाल इस बदलाव को छात्र किस तरह से लेगें.इससे उनकी परेशानी कम होगी या फिर बढ़ेगी.इस बदलाव की खबर से शिक्षक खुश हैं लेकिन छात्र अभी असमंजस में हैं.

TAGGED:
Share This Article