फ्लेचर स्कूल ऑफ लॉ अमेरिका के छात्र संघ चुनाव में बिहारी लाल की जीत
सिटी पोस्ट लाइव : अमेरिका के प्रतिष्ठित फ्लेचर स्कूल ऑफ लॉ एंड डिप्लोमैसी के छात्र संगठन के चुनाव बिहारी छात्र ने अपना परचम लहराया है. छात्र संघ के चुनाव में मोकामा के शानू ने जीत हासिल की है. चुनाव में 50 विभिन्न देशों के बच्चे पढ़ते हैं. इनमें से बिहार के लाल का चयन होना गौरव की बात है. यह स्कूल पूरी दुनिया में लॉ की पढ़ाई के लिए जाना जाता है. शानू ने कहा, “फ्लेचर में स्टूडेंट काउंसिल होता है जो कॉलेज के सारे बड़े फैसले लेती है.इस लिहाज से बहुत बड़ा पद मिला है.”शानू की टक्कर 12 अलग-अलग देशों के उम्मीदवारों से थी. इन सबको मात देकर शानू ने जीत हासिल की है.
मोकामा में शानू के गावं-घर में खुशी का महौल है. शुक्रवार को दिन भर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. उसके माता-पिता ने मिठाइयां बांटी और शहर के लोगों के भी खिलाया. शानू के पिता ने बताया कि उनके बेटे की आरंभिक शिक्षा मोकामा से ही हुई है. उन्हें अपने बेटे की जीत पर गर्व है. अब पुरे परिवार को अपने बेटे के छुट्टियों में घर आने का इंतज़ार है.शानू के दोस्तों ने भी सिटी पोस्ट लाइव के साथ अपने विचार शेयर किये. अशोक ने कहा कि शानू ने नेत्रित्व का गुण बचपन से था. सभी छात्र बचपन में भी उसके एक ईशारे पर नाचते थे. आज उसने अमेरिका में भी वहीं कर दिखाया है.