बेगूसराय की आर्या राज बीपीएससी परीक्षा में लायी 11वां स्थान, महिलाओं में बनी टॉपर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय जिले के बलिया प्रखंड में कार्यरत सीडीपीओ आर्या राज ने बीपीएससी की परीक्षा में पूरे बिहार में 11वां रैंक हासिल किया है इसके साथ ही महिला में बिहार में हुआ पहला स्थान प्राप्त की है। सीडीपीओ आर्या राज मूलत खगरिया जिले के गोगरी प्रखंड के बरेटा गांव की निवासी है। आर्या राज ने बताया कि कठिन परिश्रम और मेहनत की वजह से आज यह मुकाम हासिल हुआ है उसकी शिक्षा गांव में ही सातवीं तक हुई थी जिसके बाद परिजनों में उच्च शिक्षा प्राप्त की है वह पहले प्रयास में सीडीपीओ बनी और पास में ही बीपीएससी में यह स्थान हासिल हुआ है।

आर्या राज भाई बहनों में सबसे छोटी है। अआर्या राज की इस सफलता से घर वाले भी काफी खुश हैं उनके घर में कई भाई-बहन अधिकारी हैं। रिजल्ट आने के बाद आर्या राज को उसके भाई ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।आर्या राज ने कहा कि बिहार में लड़कियों की शिक्षा काफी पीछे है जरूरत है लड़कियों पर विश्वास कर उसे आगे बढ़ाने का जिससे लड़कियां भी किसी से कम नहीं रहे। उसकी सफलता से उसके भाई भी काफी खुश हैं।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article