प्राइवेट स्कूल्ज़ एंड चिल्ड्रन वेलफ़ेयर एसोसिएशन के बैनर तले बिहार के 5,400 शिक्षक सम्मानित
सिटी पोस्ट लाइव : श्री कृष्ण मेमोरीयल हॉल में प्राइवेट स्कूल्ज़ एंड चिल्ड्रन वेलफ़ेयर एसोसिएशन के बैनर तले बिहार राज्य के 5,400 शिक्षक सम्मानित किये गये । मौक़े पर प्रदेश महामंत्री ने शिक्षक सम्मान समारोह में आये लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी और ज़िले से इतने शिक्षक सम्मानित नहीं हो पाए जितना रोहतास ज़िला से। इससे साबित होता है कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के योगदान से रोहतास जिला अग्रणी भूमिका निभा रहा है। बिहार राज्य के भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने बैनर के ज़िलाध्यक्ष रोहित वर्मा को ज़िला में शिक्षा एवं संगठन के विस्तार हेतु प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
पूरे सूबे बिहार से 54सौ शिक्षक एवं शिक्षिकाओ में अकेले रोहतास ज़िले के 19 प्रखंडों से कुल 517 शिक्षक – शिक्षिकाओं को संमान का गौरव प्राप्त हुआ । विदित हो कि बैनर के ज़िला समिति के सदस्यों ने पिछले दो महीनों से रोहतास ज़िले के सभी उन्निसों प्रखंडों में प्रखंड समितियों के साथ बैठक कर शिक्षकों को विभिन्न मानकों पर चिन्हित करते हुए चयन किया था। इस प्रयास के कारण रोहतास ज़िले के सबसे ज़्यादा शिक्षकों को सम्मानित करा कर एक नया इतिहास रचा गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बैनर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमाएल ने की। सैयद शमाएल अहमद ने कहा की जिस तरह से डॉ. एस.पी.वर्मा प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में रोहतास ज़िला में संघठन का विस्तार हुआ है अन्य ज़िला एवं इकाइयों के लिए एक मिल का पत्थर साबित हुआ है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ज़िला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवाहा, सचिव संग्राम कांत, ज़िला महामंत्री समरेंद्र कुमार (समीर जी ), सुनील कुमार, ज़िला संयोजक धीरेंद्र कुमार , बाल विकास पब्लिक स्कूल कोचस भूपेंद्र कुमार सिंह एसएन पांडे संतोष पांडे जय श्री राम पब्लिक स्कूल रविंद्र कुमार सी बी रमन आवासीय विद्यालय श्यामनंदन सिंह ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल सत्येंद्र कुमार बिहार पब्लिक स्कूल आर एस चौबे रवि तिवारी इनोवेटिव पब्लिक स्कूल धनंजय कुमार डीपीएस परासिया कोचस राहुल तिवारी पिंटू ओझा संस्कार इंटरनेशनल स्कूल पप्पू कुमार ओझा अरविंद भारती प्रशांत सिंह हरि संजय कुमार चितरंजन शर्मा समीर कुमार उमा शंकर पाल संजू कुमारी अनिल शर्मा दीप नारायण पांडे राजेंद्र प्रसाद शंकर प्रसाद अजय कुमार जय शर्मा मनोज कुमार राकेश कुमार नीतू गुप्ता अभिनव कुमार सुनील सिंह कृष्णा कुमार भगवान कुशवाहा सबीना ओबरॉय सुनील कुमार सुनील पांडे राजेश कुमार संतोष कुमार ने योगदान दिया।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट