भारत-इंग्लैंड वर्ल्ड कप मैच देखने के लिए दर्शक,कई गुना पैसे खर्च करने को तैयार
सिटी पोस्ट लाइव- अभी वर्ल्ड कप का खुमार लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. हरेक मैच में लोगों की नजरें इस बात पर ही टिकी रहती है कि कौन सा टीम मैच जीतेगा और वर्ल्ड कप का असली हकदार होगा. रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला होना है और टिकटों की मारामारी हो रही है. दर्शक इस मैच के लिए मुंहमांगी कीमत देने को तैयार हैं. एक टिकट के लिए लोग छह गुना ज़्यादा कीमत देने के लिए तैयार है.
इस मैच के लिए सारे टिकट पहले ही बिक चुके हैं, लेकिन जो लोग इस मैच को नहीं देखने जा रहे हैं वो अपनी टिकटों को कुछ वेबसाइट्स के जरिए बेच रहे हैं. 235 पाउंड का प्लैटिनम टिकट 1300 पाउंड में बिक रहा है. यानी भारतीय रुपये में 20 हज़ार की टिकट लोग एक लाख 13 हज़ार में खरीद रहे हैं. वहीं 150 पाउंड का गोल्ड टिकट 900 पाउंड में बिक रहे हैं. यानी भारतीय रुपये में 13 हज़ार की टिकट करीब 78 हजार रुपये में लोग खरीद रहे हैं.
एजबेस्टन के मैदान पर रविवार को आधे से ज्यादा फैंस भारत के होंगे. आईसीसी के मुताबिक 55 फीसदी टिकट भारतीय दर्शकों ने पहले ही खरीद लिए हैं. एजबेस्टन में स्टेडियम की क्षमता 24200 दर्शकों के लिए है. यानी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को किसी भी मैच के मुकाबले यहां सबसे कम समर्थक मिलेंगे. वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट के लिए पिछले साल ही आईसीसी ने रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू कि थी. 8 लाख टिकटों के लिए 30 लाख लोगों ने आवेदन किया था. इंग्लैंड में कई ऐसी वेबसाइट हैं जो लोगों से टिकट लेकर रीसेल कर रही हैं.
आपको बता दें कि इंग्लैंड के लिए यह मैच कई तरह से मायने रखता हैं. अगर यह मैंच इंग्लैंड हारता है तो वह वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा. इंग्लैण्ड के लिए मैच यह करो और मरो की स्थिती में है. लिहाजा इंग्लैंड के फैंस इस मैच का मजा एजबेस्टन के मैदान पर लेना चाहते हैं. एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड का शानदार रिकॉर्ड रहा है. टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर यहां पिछले 9 मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली है. भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी यहाँ शानदार रहा है.भारतीय टीम ने यहाँ पिछले पांच मैंचो में जीत हासिल की है. जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.