ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बना धोनी का फैन, कहा- शुक्रगुजार हूं इनका
सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने डंके की चोट पर कहा है कि आज मैं टीम में हूँ तो वो महेंद्र सिंह धोनी की वजह से. लेकिन इस बार किसी भारतीय खिलाडी ने नहीं बल्कि एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वाटसन ने कहा है कि मैं धोनी का शुक्रगुजार हूँ जिनके कारण मेरी फॉर्म वापस आई और मैं चेन्नई सुपर किंग्स में अच्छा प्रदर्शन कर पा रहा हूँ. दो साल के निलंबन के बाद आईपीएल में वापसी करने वाली चेन्नई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है. वाटसन ने कहा कि मैं चेन्नई सुपर किंग्स में खेलने का अवसर पाकर बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.मुझे इस पूरे सीजन में सलामी बल्लेबाजी का मौका मिला. मैंने ऐसे कुछ ओवरों में भी बल्लेबाजी की, जहां धोनी को मेरी जरूरत थी. बता दें इस सीजन में वाटसन ने 438 रन बनाने के साथ ही चेन्नई के लिए छह विकेट भी लिए हैं. इसमें एक शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं. वाटसन ने कहा कि मैं यहां धोनी के साथ-साथ अपने स्वार्थ के लिए भी हूं। मैं देखना चाह रहा था कि धोनी का दिमाग किस तरह काम करता है और किस बेहतरीन तरीके से मैच को पढ़ते हैं. मैंने आईपीएल में बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर मिला है और धोनी इस सूची में सबसे ऊपर है.
ये भी पढ़ें- लड़की नहीं मिली तो पुलिसवाले ने मजदूर
https://archive.citypostlive.com/nitish-oppose-modi-bill-asam/